बीकानेर.हिंदू धर्म शास्त्रों में अमावस्या तिथि का एक विशेष महत्व है. हर महीने कृष्ण पक्ष की आखिरी को अमावस्या कहा जाता है. सोमवार को सावन मास की अमावस्या तिथि हरियाली अमावस्या के नाम से जानी जाती है. लेकिन इस बार एक खास संयोग सोमवार को अमावस्या के होने के चलते सोमवती अमावस्या का भी हुआ है. जिसे विशेष दिन माना जाता है. पितृ कार्य तिथि के रूप में अमावस्या तिथि का एक महत्व है. अमावस्या तिथि को अपने पूर्वजों के निमित्त तर्पण पूजन हवन करना श्रेष्ठ माना जाता है. इस बार श्रावण मास में सोमवार के दिन अमावस्या का होना एक विशेष संयोग है. इस दिन भगवान शिव की आराधना पूजा करने से कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
पितृ कार्य के लिए श्रेष्ठ : हिंदू धर्म शास्त्रों में हर तिथि दिन का अपना एक पूजन विधान है. अपने पूर्वजों के निमित्त पूजा अर्चना और पितृ शांति के लिए अमावस्या तिथि को पितरों की पूजा करना चाहिए. इस दिन हवन तर्पण करना करना श्रेष्ठ माना जाता है.