राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लूणकरणसर : 2 लोगों को नकली किन्नर बनना पड़ा महंगा, असली किन्नरों ने की युवकों की जमकर पिटाई

बीकानेर के लूणकरणसर में 2 नकली किन्नरों की असली किन्नरों के समूह ने जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उनको सरेआम निर्वस्त्र कर, उनके बाल भी काट दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

नकली किन्नर की पिटाई, fake eunuchs beaten
नकली किन्नर की पिटाई

By

Published : Feb 6, 2020, 8:25 AM IST

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर में 2 दो लोगों को नकली किन्नर बनना महंगा पड़ गया. जिसके चलते उनकी असली किन्नरों ने जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के दौरान जब युवकों को निर्वस्त्र किया, तब इस बात का खुलासा हुआ, कि ये किन्नर नहीं बल्कि किन्नरों के वेश में लड़के हैं. जो पिछले काफी समय से लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे.

नकली किन्नर की पिटाई

बताया जा रहा है, कि दोनों लड़के कई दिनों से लूणकरणसर में आने-जाने वाले लोगों से बधाई के नाम पर पैसा इकट्ठा करते थे. यह मामला मंगलवार शाम का है, जब 2 लड़के किन्नरों के वेश में लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही असली किन्नर पूजा ने अपने साथियों सहित उन दोनों लड़कों को दबोच लिया. जब इन युवकों से पूछताछ की गई तो इनके किन्नर होने पर शक हुआ. जिसके बाद उसने दोनों लड़कों के कपड़े फाड़ कर, उनके साथ मारपीट की और बाल भी काट दिए.

पढ़ें: राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों के लिए लॉन्च किया RSRTC रिजर्वेशन एप

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. असली किन्नरों का कहना है, कि उन्हें कुछ लोगों से पता चला है, कि नकली किन्नर घूम-घूमकर लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी, बदतमीजी और गालीगलौज कर पैसे वसूल रहे हैं. इससे उनका नाम बदनाम हो रहा है. जबकि वे ऐसा कुछ भी नहीं करते हैं. इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने नकली किन्नरों की पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details