बीकानेर. जिले के लूणकरणसर में 2 दो लोगों को नकली किन्नर बनना महंगा पड़ गया. जिसके चलते उनकी असली किन्नरों ने जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के दौरान जब युवकों को निर्वस्त्र किया, तब इस बात का खुलासा हुआ, कि ये किन्नर नहीं बल्कि किन्नरों के वेश में लड़के हैं. जो पिछले काफी समय से लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे.
बताया जा रहा है, कि दोनों लड़के कई दिनों से लूणकरणसर में आने-जाने वाले लोगों से बधाई के नाम पर पैसा इकट्ठा करते थे. यह मामला मंगलवार शाम का है, जब 2 लड़के किन्नरों के वेश में लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही असली किन्नर पूजा ने अपने साथियों सहित उन दोनों लड़कों को दबोच लिया. जब इन युवकों से पूछताछ की गई तो इनके किन्नर होने पर शक हुआ. जिसके बाद उसने दोनों लड़कों के कपड़े फाड़ कर, उनके साथ मारपीट की और बाल भी काट दिए.