बीकानेर.राजस्थानशिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवधि में स्कूलों के समय परिवर्तन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. समय में बदलाव एक अक्टूबर को होना था, जिसे एक महीने के लिए टाल दिया गया था. लेकिन अब दो नवंबर से प्रदेश के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा.
प्रदेश में मौसम अनुसार स्कूलों में होने वाले समय परिवर्तन के आदेश शनिवार को जारी हुए. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने 2 नवंबर से प्रदेश में सरकारी स्कूलों का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक करने को लेकर आदेश जारी किए. पूर्व में शीतकालीन अवधि में होने वाली समय परिवर्तन को एक अक्टूबर की बजाय एक महीने तक टाल दिया गया था. फिलहाल, कोरोना के चलते राज्य सरकार की तरफ से स्कूलों को खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में ये नया टाइम टेबल केवल शिक्षकों के लिए ही रहेगा.