राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की श्रमिक नीतियों का बीकानेर में विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केंद्र सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए बनाए गए नियमों को मजदूर विरोधी बताते हुए, विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने आल इंडिया ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. शुक्रवार को पूरे देश की ट्रेड यूनियनें केंद्र सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरी हैं.

Bikaner Mazdoor News, बीकानेर मजदूर प्रर्दशन न्यूज
श्रमिक विरोधी नीतियों का बीकानेर में विरोध

By

Published : Jul 3, 2020, 6:03 PM IST

बीकानेर.केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को शहर की विभिन्न ट्रेड यूनियन ने आल इंडिया ट्रेड यूनियन के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जानकारी देते हुए यूनियन के वाय. के योगी ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए जो नियम बनाए जा रहे है, वह आम जनता के बस से बाहर है. दिन में बारह घंटे मजदूरी करना संभव नहीं है.

श्रमिक विरोधी नीतियों का बीकानेर में विरोध

योगी ने कहा कि केंद्र सरकार देशभक्ति का ढोंग कर रही है. जवानों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं हो रहा, जो भी कार्य हो रहे हैं उससे सीधे तौर पर पूंजीपतियों को लाभ मिल रहा है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार मजदूरों के साथ अन्याय पूर्ण रवैया अपना रही है. कर्मचारियों के पेंशन का पैसा नही दिया जा रहा. केंद्र सरकार हर सरकारी उपक्रम को निजी क्षेत्र को सौंप रही है इससे देश मे महंगाई बढ़ेगी.

पढ़ें-किसानों के दिल्ली कूच से पहले पूनिया का बयान, कहा- कृषि राज्य मंत्री के संज्ञान में पूरा मामला

इसी के साथ उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूरे देश की ट्रेड यूनियनें केंद्र सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरी है. कोई भी मजदूर आज काम नहीं कर रहा है. कोरोना काल के दौरान सरकार को लोगों की मदद के लिए अहम कदम उठाने चाहिए, लेकिन ऐसा करने के बजाए किसान और मजदूर विरोधी फैसले लेकर और नीतियां बनाकर मजदूरों पर बोझ डाल दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के मजदूर विरोधी फैसलों की कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details