बीकानेर.प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने सर्दियों की रात में आसमान के नीचे सो रहे लोगों को गर्म कम्बल और ऊनी वस्त्र भेंट करने की पुलिसकर्मियों से अपील की. डीजीपी की अपील के बाद पुलिस ने इसको लेकर काम शुरू किया. इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं ने इसको लेकर पुलिस के पुनीत योगदान में हाथ बढ़ाते हुए सामाजिक सरोकार की पहल की.
जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े किए भेंट बीकानेर के कोटगेट थाना में सोमवार को बीकानेर की तेरापंथ महिला मंडल ने पुलिस को गर्म रजाइयां और कम्बल भेंट किए. इस दौरान महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने एसपी प्रदीपमोहन शर्मा को यह कम्बल और रजाइयां भेंट की.
यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर, 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट
इस दौरान एसपी प्रदीप मोहन ने सहयोग करने वाली सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया और कहा कि शहर के सभी थानाधिकारियों को यह रजाइयां और कम्बल दिए जाएंगे. इसके साथ ही सोमवार से शहर के सभी गश्त करने वाली गाड़ियों में तैनात पुलिसकर्मी रात्रि गश्त के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को यह लगातार बांटते रहेंगे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के साथ ही शहर सिटी और सदर सीओ के साथ सभी थानाधिकारी मौजूद रहे.
देवली शहर में पुलिस जरूरतमंदों को कड़ाके की ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़े बाटेगी
राजस्थान महानिदेशक भूपेन्द्र यादव ने राज्य के सभी आलाधिकारियों को नव वर्ष पर आवासहीन और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कम्बल वितरित करेने के निर्देश दिये. इस पर अमल करते हुए देवली पुलिस द्वारा भी पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र नेहरा और थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी शहर के आम नागरिकों और सीएलजी सदस्यों के सहयोग से इस बार नव वर्ष पर आवासहीन और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कम्बल वितरित करेंगे. पुलिस द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और सीएलजी ने अपनी ओर से पुलिस को कम्बल और स्वेटर भी उपलब्ध करवाए.
यह भी पढ़ें: अजमेर: पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई स्टाफ काउंसिल बैठक, साइकिल की जगह मोटरसाइकिल भत्ता देने पर हुई चर्चा
इसके साथ ही सीएलजी सदस्यों ने बाजार व्याप्त अतिक्रमण, रात्रि गस्त बढ़ाने, आवारा जानवरों की समस्या, शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था, सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया. इस पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश मीणा ने जल्द ही समस्याओं के समाधान को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
पुलिस और सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े किए भेंट पुलिस उपाधिक्षक ने बताया कि आगामी दिनों में पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था और अवैध वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान देवली तहसीलदार रमेश चन्द्र जोशी, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, देवली थाना अधिकारी सत्येंद्र सिंह नेगी भी मौजूद रहे. इसके साथ ही सीएलजी सदस्य सुरेश अग्रवाल, चांदमल जैन, दिनेश जैन,कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिनेश गर्ग, दिनेश जैन, जाकिर कुरेशी, मोहिब रजा,नीरज शर्मा, विशन टेलर, सुरेंद्र कुमार डीडवानिया और पहलाद साहू भी मौजूद रहे.