बीकानेर.राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला रविवार को अपने एक दिवसीय बीकानेर के दौरे पर रहे. मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर के दौरे पर रहते हुए कई कार्यक्रमों में भाग भी लिया. इस दौरान मंत्री कल्ला ने मीडिया से रूबरू होते हुए जेके लोन हॉस्पिटल में हुए बच्चों की मौत पर कहा कि राज्य सरकार अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार कर रही है.
मंत्री कल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले में बिजली वोल्टेज की कमी से हुए फसल खराब होने के सवाल पर कहा कि कुछ क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या हो सकती है, लेकिन फसल खराब जैसी कोई बात नहीं है. फिर भी किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली देने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चों की मौत पर डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार कर रही है. साथ ही 120 प्रकार की दवाई मुफ्त में दी जा रही है. सिटी स्कैन और अन्य जांच मुफ्त में की जा रही है, सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है.