राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला पहुंचे बीकानेर, कहा- सरकार अस्पतालों में कर रही सुविधाओं का विस्तार

राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला रविवार को बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए. इस बीच डॉ. कल्ला मीडिया से मुखातिब भी हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया.

Bikaner news, बीकानेर की खबर
ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला का एक दिवसीय दौरा

By

Published : Dec 29, 2019, 9:39 PM IST

बीकानेर.राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला रविवार को अपने एक दिवसीय बीकानेर के दौरे पर रहे. मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर के दौरे पर रहते हुए कई कार्यक्रमों में भाग भी लिया. इस दौरान मंत्री कल्ला ने मीडिया से रूबरू होते हुए जेके लोन हॉस्पिटल में हुए बच्चों की मौत पर कहा कि राज्य सरकार अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार कर रही है.

ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला का एक दिवसीय दौरा

मंत्री कल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले में बिजली वोल्टेज की कमी से हुए फसल खराब होने के सवाल पर कहा कि कुछ क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या हो सकती है, लेकिन फसल खराब जैसी कोई बात नहीं है. फिर भी किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली देने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चों की मौत पर डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार कर रही है. साथ ही 120 प्रकार की दवाई मुफ्त में दी जा रही है. सिटी स्कैन और अन्य जांच मुफ्त में की जा रही है, सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है.

पढ़ें- धार्मिक प्रताड़ना के आधार पर दी जाएगी नागरिकता- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

मंत्री कल्ला ने कहा कि घटना में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए है. इसके बाद वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राजीव यूथ क्लब की ओर से निकाय चुनाव 2019 में कांग्रेस के प्रत्याशी व बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. जसोलाई पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ 7 बूथ स्तर पर काम करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details