बीकानेर. आम उपभोक्ताओं के घर बिजली का दूसरा बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट देने वाली निजी बिजली कंपनी ने दो साल से सरकार के करोड़ों रुपये जमा नहीं कराए हैं. बता दें कि साल 2017 के मई में तत्कालीन भाजपा सरकार ने बीकानेर में बिजली का निजीकरण करते हुए बीकेएसईएल को इसका जिम्मा दिया था. हालांकि दो साल में बीकानेर में भी बिजली के निजीकरण उपकरण होने के बाद भी कंपनी आम लोगों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई है और कंपनी से लोग कहीं न कहीं आए दिन परेशान होते नजर आते हैं.
बीकानेर : करोड़ों का टैक्स जमा नहीं करवाने पर बिजली कंपनी को नोटिस - बीकानेर
बीकानेर में बिजली के संचालन मेंटेनेंस के साथ ही रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वाली निजी बिजली कंपनी बीकेएसईएल ने दो साल से नगर निगम यूडी टैक्स जमा नहीं करवाया है. जिसे लेकर बीकानेर नगर निगम ने कंपनी को नोटिस भेजा है.
वहीं, दूसरी ओर आम लोगों के घर दूसरा बिल बकाया होने पर कम्पनी तुरंत कनेक्शन काट देती है, जबकि खुद कम्पनी सरकार का करोड़ों का राजस्व जमा नहीं करवा रही है. दरअसल, बीकानेर नगर निगम ने यूडी टैक्स जमा करवाने को लेकर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता के मार्फत कम्पनी को बकाया यूडी टैक्स जमा करवाने के लिए नोटिस भेजा है. कम्पनी ने दो साल से यूडी टैक्स जमा नहीं करवाया है.
बीकानेर में कम्पनी के जीएसएस सबस्टेशन हैं, जिस पर नगर निगम ने यूडी टैक्स बकाया बताते हुए कंपनी को बकाया जमा करवाने के लिए नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि बीकानेर शहर में कुल 37 संपत्तियां हैं जो बीकेएसईएल कंपनी के अधीन हैं. वहीं, नगर निगम के यूडी टैक्स जमा नहीं करवाने को लेकर कंपनी के सीईओ शांतनु भट्टाचार्य कहते हैं कि नगर निगम द्वारा भेजे गए और हमारे द्वारा चेक किए गए रिकॉर्ड में कुछ अंतर है वह मामला सुलझने के बाद यूडी टैक्स जमा करवा दिया जाएगा.