राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Devi Singh Big Statement : सीएम गहलोत और केंद्रीय मंत्री शेखावत पर देवी सिंह भाटी का बड़ा जुबानी हमला...प्रशासन से वार्ता के बाद अनशन किया समाप्त - Former minister Devi Singh Bhati

बीकानेर में पेयजल की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार से आमरण अनशन (Devi Singh Bhati started fast unto death over the problem of drinking water) शुरू कर दिया है. इस दौरान ETV Bharat से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत और केंद्रीय मंत्री शेखावत पर जमकर हमला बोला. वहीं मंगलवार को पूर्व मंत्री ने प्रशासन से हुई वार्ता के बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी.

Devi Singh Bhati made attack on CM Gehlot and Union Minister Shekhwat
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी

By

Published : May 23, 2022, 7:09 PM IST

Updated : May 24, 2022, 11:26 PM IST

बीकानेर. पेयजल की समस्या से आमजन की परेशानी को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने सोमवार से बीकानेर कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन शुरू कर दिया (Devi Singh Bhati started fast unto death over the problem of drinking water) है. इस दौरान उन्होंने सरकार के सिस्टम, प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पर जमकर जुबानी हमला बोला. वहीं मंगलवार को पूर्व मंत्री ने प्रशासन से हुई वार्ता के बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी.

पिछले दो माह से नहर बंदी के चलते पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में पानी की किल्लत है, लेकिन भीषण गर्मी में अब यह किल्लत और बढ़ गई है. क्योंकि पंजाब में राजस्थान और सरहिंद फीडर का कॉमन बैंक टूट गया है. हालांकि, इस फीडर को ठीक कराने का दावा किया जा रहा है और प्रशासन के मुताबिक सोमवार को नहर में पानी शुरू हो जाएगा. जिसके चलते आने वाले दो-तीन दिन में आम लोगों तक पेयजल आपूर्ति हो जाएगी.

पढ़े: पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का गहलोत सरकार पर सीधा हमला, बोले- वोटों की भूख में सरकार ने किया गलत निर्णय

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाटी ने कहा कि नहर प्रशासन और जिला प्रशासन इस बात का दावा कर रहा है कि पेयजल की सप्लाई आने वाले दो दिन में शुरू हो जाएगी और फीडर को ठीक कर दिया गया है. लेकिन मैंने पता किया है कि यह काम सही ढंग से नहीं हो रहा है और बीच में कभी भी वापस कॉमन बैंक टूट सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रशासन को किसी की चिंता नहीं है और हालात इतने बुरे हैं कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी पेयजल की भयंकर किल्लत है. इसीलिए मैंने दबाव के लिए आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर में इतने ट्यूबवेल है जिन की सूची मैंने प्रशासन को उपलब्ध करवाई है, लेकिन प्रशासन को इस बारे में ध्यान ही नहीं है.

बेईमानों की छाती पर भाला : इस दौरान देवी सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों से ही जनता त्रस्त है, जो कि सत्ता में बैठी कांग्रेस अपना धर्म निभा नहीं रही है और विपक्ष में भाजपा भी कुछ नहीं कर रही है और ऐसे में आप पार्टी आप को मौका मिलने की कोशिश में है. उन्होंने कहा कि नेताओं और चोरों को माला पहनाने से कुछ नहीं होगा, न ही उनके स्वागत करने से कुछ होगा.

शेखावत पर भी कसा व्यंग्य : उन्होंने हिंदी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि है बड़े शर्म की बात है कि राजस्थान का व्यक्ति केंद्र में जल शक्ति मंत्री है और इतनी बड़ी आपदा में भी वहां मौके पर नहीं जा कर आए और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

पढ़े:देवी सिंह भाटी और मानवेंद्र सिंह की घर वापसी पर पूनिया बोले- कोई आग्रह आएगा तो करेंगे विचार

भाजपा से भी निराश : पिछले दिनों भाजपा को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर रख रहे देवी सिंह भाटी से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से भी निराश हूं. क्योंकि जनता के लिए सोचने वाला कोई नहीं है और पार्टी को भी अपना ट्रैक बदलना होगा. लेकिन वह लोग नहीं समझ रहे हैं.

देवी सिंह भाटी ने खत्म किया अनशनःपानी बिजली सहित जिले की अन्य समस्याओं को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर के सामने आमरण अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चली वार्ता में लिखित समझौता होने के बाद मंगलवार देर शाम आमरण अनशन को खत्म करने की घोषणा की. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भाटी ने पेयजल की समस्या के साथ ही पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था, क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों के पुलिस की टीम के गठन की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने सकारात्मक रूप से इन मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद भाटी ने आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा की. हालांकि आमरण अनशन स्थल पर भाटी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन से हुई सहमति के बाद मैने आमरण अनशन को खत्म कर दिया है, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. यदि 3 दिन में प्रशासन के साथ हुई वार्ता के अनुसार कदम नहीं उठाए गए तो फिर से इसी जगह पर आंदोलन और आमरण अनशन शुरू करेंगे.

Last Updated : May 24, 2022, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details