बीकानेर. गर्मी की तपिश और लू थपेड़ों से परेशान बीकानेर के लोगों के लिए सोमवार को दिन राहत लेकर (Rain First pre monsoon rain in Bikaner) आया. पिछले तीन महीनों से लगातार आसमान से आग बरसाती गर्मी की बजाए सोमवार को राहत की बूंदे बरसी तो लोगों के चेहरे खिल उठे. सोमवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली और उसके बाद आसमान में बादलों की आवाजाही के बाद अचानक तेज झमाझम बारिश से तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस गिर गया. प्री मानसून की पहली बारिश ने बीकानेर में लोगों के लिए राहत का काम किया और पिछले कई दिनों से तेज झूलसती गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली.
खुल गई नगर निगम के दावों की पोल: मानसून की पहली ही बारिश की बौछार होने पर नगर निगम के उन दावों की पोल खोल दी, जो मानसून के पहले नालों की साफ-सफाई लेकर किए जा रहे थे. प्री मानसून की पहली बारिश में ही शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पानी जमा हो गया, तो वहीं वाहन चालकों को भी इससे खासी परेशानी हुई. नालों के जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आया.