बीकानेर. एकादशी का हिंदू धर्म शास्त्रों में काफी महत्व है. भगवान विष्णु की पूजा-आराधना करने के लिए एकादशी के दिन व्रत उपवास पूजा की जाती है. वैसे तो साल में आने वाली 24 एकादशी का अपना अलग-अलग महत्व है, लेकिन इस बार 29 जून को देवशयनी एकादशी है और मान्यता है कि इस दिन एकादशी से अगले 4 महीने तक भगवान विष्णु योग निद्रा में रहेंगे और तब तक सृष्टि के संचालन का जिम्मा भगवान शिव के अधीन रहता है. 23 नवंबर को एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागृत होकर फिर से सृष्टि के संचालन का जिम्मा लेंगे और तब से वापस शुभ और मांगलिक कार्य शुरू होंगे.
इन कार्यों को ना करें : हिंदू धर्म शास्त्रों में पंचांग तिथि वार मुहूर्त योग नक्षत्र का काफी महत्व है. विवाह मांगलिक कार्यों जैसे गृह प्रवेश, नींव पूजा, नया व्यापार आरंभ, इन सबके लिए मुहूर्त देखा जाता है और मुहूर्त के अनुसार ही काम किया जाता है. लेकिन साल में कुछ समय ऐसा होता है जब इन कार्यों को करना वर्जित माना जाता है. चातुर्मास यानी कि देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी के पहले 4 महीनों में यह मांगलिक और शुभ कार्य नहीं होते हैं.