बीकानेर.प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन का जवाब आने वाले समय में राजस्थान की जनता देगी और उसके लिए कमर कसने की जरूरत है. अब भाजपा पूरे प्रदेश की जनता के साथ है और आने वाले समय में न खुद पार्टी कार्यकर्ता सोएंगे और न ही सरकार को सोने देंगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली में मंगलवार को शामिल होने के लिए बीकानेर आए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. इस दौरान जोशी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार की तुष्टीकरण की नीति को लेकर भी आरोप लगाए. वहीं, रैली में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि इस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसमें मंत्री भी शामिल हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीडी कल्ला और गोविंद मेघवाल पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के मंत्री और अधिकारी आम जनता को लूट रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने जा रही है और इस बात को खुद सरकार के मंत्री भी मान रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी. इधर, रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केवल केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया है, क्योंकि इनके पास कोई विजन ही नहीं है.
इसे भी पढे़ं - सीपी जोशी का कार्यकर्ताओं से आह्वान, अगले 6 माह तक न सोएंगे न सरकार को सोने देंगे