राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

14 दिन बाद बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव केस, पीबीएम अस्पताल में संविदा पर कार्यरत है महिला

दो सप्ताह बाद एक बार फिर बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव आई महिला पीबीएम अस्पताल में संविदा पर कार्यरत है. एक और पॉजिटिव केस सामने आने की बाद थाना क्षेत्र जयनारायण व्यास कॉलोनी के एक किलोमीटर क्षेत्र में सोमवार सुबह कर्फ्यू लगाने की कवायद शुरू हो गई है.

कोरोना अपडेट,  बीकानेर न्यूज़,  एक नया पॉजिटिव,  पीबीएम अस्पताल की संविदा,  जयनारायण व्यास कॉलोनी,  Corona update,  Bikaner News,  A new positive,  Jayanarayan Vyas Colony
कोरोना पॉजिटिव आई सामने

By

Published : May 4, 2020, 9:38 AM IST

बीकानेर.करीब दो सप्ताह तक कोरोना से पूरी तरह से मुक्त रहे बीकानेर के लिए रविवार देर रात को फिर चिंता की खबर आई है. जिसमें रविवार देर रात जारी रिपोर्ट में एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. यह महिला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में संविदा पर कार्यरत है. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत में बीकानेर रेड जोन में शामिल था. लेकिन दो सप्ताह से बीकानेर में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया जिसके तहत यह ऑरेंज जोन में तब्दील हो गया था. लेकिन वहीं अब रविवार देर रात पीबीएम अस्पताल की महिला कर्मी के पॉजिटिव आने के साथ ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव केस

बताया जा रहा है कि नागौर से एक महिला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए आई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. और इसी महिला के संपर्क में आने के बाद ही यह महिला कार्मिक संक्रमित हुई है. ऐसे में इस महिला के 24 रिश्तेदार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को देर रात ही क्वॉरेंटाइन करने की कवायद की गई है. अब महिला कार्मिक के पॉजिटिव आने के साथ ही बीकानेर में कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 36 की रिपोर्ट बाद में नेगेटिव आई है. जिसके बाद इन सभी को घर भेजा गया है.

यह पढ़ें-Exclusive: उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दिए संकेत, सब कुछ ठीक रहा तो जून में हो सकती हैं परीक्षाएं

वहीं इससे पहले बीकानेर में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई और शेष 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है. लेकिन अब बीकानेर में एक और नया मामला सामने आ गया है. जयपुर रोड स्थित इस महिला के पॉजिटिव आने के बाद शहर की एक और नया थाना क्षेत्र जयनारायण व्यास कॉलोनी के एक किलोमीटर क्षेत्र में सोमवार सुबह कर्फ्यू लगाने की कवायद शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details