सभा के दौरान बोलते सीएम गहलोत बीकानेर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर देशभर में भाजपा और केंद्र सरकार को घेरने में जुटी है. वहीं, चुनावी साल में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कामकाज को भी आम जनता को बताना चाहती है. उसी को लेकर कांग्रेस की ओर से संभाग स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत बीकानेर से हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ ही संभाग भर से कांग्रेसी नेता सम्मेलन में इकट्ठा हुए.
भीड़ जुटी, लेकिन साउंड सिस्टम ने बिगाड़ा 'खेल' : दरअसल, राजनीतिक कार्यक्रमों में अक्सर भीड़ नहीं जुटने के चलते कार्यक्रम के फ्लॉप होने का डर रहता है. हालांकि, मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में अच्छी खासी भीड़ नजर आई, लेकिन सम्मेलन में साउंड सिस्टम पूरी तरह से नकारा निकला और वक्ताओं की आवाज पूरी तरह से साफ सुनाई नहीं पड़ रही थी. इसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कई बार बोलने की कोशिश की. खुद प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने इसको लेकर स्थानीय नेताओं को कहना पड़ा.
पढ़ें :कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन कल से, सीएम गहलोत और रंधावा समेत कई प्रमुख आएंगे बीकानेर
सीएम के भाषण के दौरान मोबाइल पर व्यस्त नजर आए नेता : संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष साथ ही जिले के तीन मंत्रियों को ही बोलने का मौका मिला. वहीं, मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी अपने मोबाइल पर ही व्यस्त नजर आए. वहीं, मंत्री भंवर सिंह भाटी और गोविंद मेघवाल भी फोन कॉल आने पर बात करते नजर आए.
मुख्यमंत्री से की बात : संभाग स्तरीय सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री के दाएं-बाएं प्रदेश प्रभारी रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा की कुर्सी लगाई गई थी. इस दौरान इन दोनों नेताओं की संबोधन के दौरान कई स्थानीय नेता मुख्यमंत्री के पास उस कुर्सी पर आकर बैठे और बातचीत करते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री गहलोत ने भी कई नेताओं से चर्चा की.
पढ़ें :CM Gehlot in Bikaner : सीएम गहलोत बोले- राहुल को बोलने की सजा मिली, साजिश के तहत 12 घंटे में रद्द की गई सदस्यता
डूंगर कॉलेज में घोषणा : डूंगर से पहले डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्राचार्य जीपी सिंह की 30 कक्षा-कक्षों की मांग पर तत्काल ही उनके निर्माण की घोषणा की. जिसके बाद डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया.