बीकानेर दौरे पर लोकेश शर्मा बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा एक बार फिर मंगलवार को 2 दिन के बीकानेर दौरे पर आए. सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लोकेश शर्मा का स्वागत किया. बीकानेर दौरे पर आए लोकेश शर्मा ने सुजानदेसर गोचर में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बदलते परिवेश में पौधारोपण का महत्व समझाया.
बीकानेर में बढ़ती सक्रियता से चर्चाएं :बीकानेर में लोकेश शर्मा की लगातार बढ़ रही सक्रियता आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है. फरवरी के अंतिम सप्ताह में लोकेश शर्मा ने बीकानेर का दौरा किया था. होली से ठीक पहले 3 दिन तक वे बीकानेर में रहे और इस दौरान हर छोटे-बड़े आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान उन्हें शहर की तंग गलियों में स्कूटी पर घूमते हुए भी देखा गया. मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर आए लोकेश शर्मा पहुंचे हैं. यहां वे बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के साथ अन्य कई कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
पढ़ें. पायलट के बयान पर घमासान: CM के OSD ने किया ट्वीट, लिखा- ठहरे हुए पानी मे कंकर न मारें...संयम लोढ़ा ने किया ये ट्वीट
चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- मन को भाया बीकानेर :बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं. चुनाव को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बीकानेर के बार-बार हो रहे दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के हर जिले में जाता हूं, लेकिन बीकानेर मेरे मन को भा गया है. यहां के लोग सरल और सहज हैं.
कार्यकर्ताओं से मिलने का अंदाज दे रहा संकेत :बीकानेर पूर्व और पश्चिम 2 विधानसभा क्षेत्र हैं. पश्चिम से कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला विधायक हैं. परिसीमन के बाद बनी बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट पर आज तक कांग्रेस चुनाव जीत नहीं पाई है. यहां से लगातार तीसरी बार भाजपा से बीकानेर राजपरिवार की पूर्व सदस्य सिद्धि कुमारी विधायक हैं.
अब सवाल यह उठता है कि लोकेश शर्मा अगर अपनी चुनावी जमीन बीकानेर पूर्व से तलाश कर रहे हैं तो उनके दौरे का अधिकांश समय बीकानेर पश्चिम विधानसभा में क्यों है. हालांकि, कुछ जानकारों का कहना है कि यह एक संयोग है कि उनके अधिकांश कार्यक्रम बीकानेर पश्चिम में हो रहे हैं. बीकानेर पूर्व विधानसभा को लेकर भी वे अपने तरीके से फीडबैक ले रहे हैं. कार्यकर्ताओं से मिलने का अंदाज कुछ और ही संकेत दे रहा है.