राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिखाए काले झंडे - बीजेपी कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. हालांकि जैसे ही इन कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराना शुरू किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको खदेड़ दिया.

बीकानेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिखाए काले झंडे

By

Published : Apr 19, 2019, 12:50 AM IST

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे पर गुरूवार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया. पिछले दिनों मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे पर भगवा झंडे उतरवाए गए थे. जिसका विरोध करते हुए इन भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री गहलोत को काले झंडे दिखाएं.

बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने मुख्यंमत्री बीकानेर पहुंचे. जब उनका काफिला हेलीपैड से सभा स्थल की ओर जा रहा था. तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाशहर रोड पर गहलोत को काले झंडे दिखाए. हालांकि जैसे ही इन कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर हाथ मे लहराना शुरू किया. वहां मौजूद पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.

बीकानेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिखाए काले झंडे

इस विरोध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष वेद व्यास, मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय, भाजयुमो उपाध्यक्ष दुष्यंत सिंह तंवर, भाजपा मीडिया सेल संयोजक विक्रम राजपुरोहित, बजरंग तंवर, हेमंत कच्छावा के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम गहलोत को काले झंडे दिखाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details