बीकानेर. जिले में 4 दिन पहले बिना फायर सेफ्टी इक्विपमेंट की बिल्डिंगों पर कार्रवाई के लिए बीकानेर जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर की 84 बिल्डिंगों को नोटिस दिए गए थे. इसके बाद बीकानेर नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को शहर की 7 बिल्डिंग कोशिश करने की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए.
वहीं मंगलवार को शहर की दो बिल्डिंगों को सीज करने की कार्रवाई की गई. पूरी कार्रवाई नगर निगम प्रशासन उपायुक्त जगमोहन हर्ष के नेतृत्व में की गई. इस कार्रवाई में बीकानेर की रानी बाजार स्थित रेमंड शोरूम और सट्टा बाजार की मोदी गेस्ट हाउस को सीज किया गया.
नगर निगम की उपायुक्त जगमोहन हर्ष ने बताया कि सीज करने की कार्रवाई के पहले चरण में 2 बिल्डिंगों को सीज किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. सभी बिल्डिंग मालिकों को जनवरी महीने में ही नोटिस दिए गए थे.
नगर निगम दो बिल्डिंगों को किया सीज हालांकि मंगलवार को शहर की सात बिल्डिंगों सीज करना था लेकिन केवल दो बिल्डिंगों पर ही यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई को लेकर राजनीतिक दबाव के सवाल पर उपायुक्त हर्ष ने साफ इनकार करते हुए कहा कि पांच बिल्डिंग के मालिकों ने अपने यहां फायर सेफ्टी का काम होने की अंडरटेकिंग दी है.
इसके बाद इन को सीज करने की कार्रवाई रोकते हुए कुछ समय दिया गया है ताकि है अपना काम पूरा कर सके. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीकानेर के कई रसूखदार लोगों की बिल्डिंग भी चीज होने की कार्रवाई हो सकती है. क्योंकि वहां फायर सेफ्टी सिस्टम लगे हुए नहीं है. सीज करने की कार्रवाई के दौरान फायर सेफ्टी ऑफिसर रूप सिंह, कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया, सिटी कोतवाली थानाधिकारी राजकुमार सहित आरएसी का जाब्ता मौजूद रहा.