बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में इस वर्ष ऊंट दौड़ के साथ-साथ पहली बार नवाचार करते हुए घुड़दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होगा. इसमें बीकानेर कार्निवल, हेरिटेज वॉक, क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ आर्ट्स पर आधारित कार्यक्रम सहित स्थानीय कला और संस्कृति के साथ-साथ कंटेंपरेरी आर्ट का फ्यूजन शो, सेलिब्रिटी नाइट तथा अग्नि नृत्य आकर्षण के मुख्य केंद्र रहेंगे.
बीकानेर कार्निवाल से शुरुआत : जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ऊंट उत्सव के पहले दिन बीकानेर कार्निवाल का आयोजन होगा. यह लक्ष्मी निवास पैलेस से जूनागढ़ तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों और बीकानेर की स्थानीय कला और संस्कृति के रंगों से सराबोर और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
हैरिटेज वॉक का रहेगा आकर्षण : जिला कलेक्टर ने बताया कि हेरिटेज वॉक रामपुरिया हवेली से मोहता चौक, साग बाजार, चूड़ी बाजार भांडाशाह जैन मंदिर से लक्ष्मीनाथ जी मंदिर होते हुए बीकाजी की टेकरी तक आयोजित की जाएगी. हेरिटेज वॉक के दौरान सड़क की मरम्मत और साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर उन्होंने माना कि कुछ कमियां हैं, लेकिन इन्हें दूर कर लिया जाएगा.
पहली बार शहरी क्षेत्र में आयोजन : जिला कलेक्टर ने बताया कि 13 जनवरी को धरणीधर स्टेडियम में सिटी वाइब्स कार्यक्रम में स्थानीय कला और संस्कृति तथा कंटेंपरेरी आर्ट का फ्यूजन शो आयोजित किया जाएगा. इस दौरान एक लाफ्टर शो भी रखा गया है.