राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चावल की बिल्टी की आड़ में हो रही थी तस्करी, आबकारी विभाग ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक

अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाते हुए गुरुवार को बीकानेर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर नाकबंदी के दौरान हरियाणा से गुजरात जा रहे अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. पढ़ें विस्तृत खबर...

Rajasthan news, बीकानेर अवैध शराब
bikaner excise Department caught a truck full of illegal liquor

By

Published : Jan 30, 2020, 8:13 PM IST

बीकानेर. लूणकरणसर में आबकारी पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार किया है. यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी.

लूणकरणसर में आबकारी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक

आबकारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अवैध शराब से भरा हुआ ट्रक लूणकरणसर की ओर आ रहा है जिस पर आबकारी पुलिस के द्वारा राजमार्ग 62 पर सत्तासर फांटे के पास नाकाबंदी की गई. पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और चेक करने पर ट्रक से अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए अधिकृत 950 कार्टन शराब के मिले. पुलिस के द्वारा ट्रक चालक जगबीर सिंह को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंःधौलपुर में बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 14 साल के किशोर की मौत

यह कार्रवाई लूणकरणसर आबकारी अधिकारी संतोष पूनिया के नेतृत्व में की गई. पूनिया ने बताया कि शराब का ट्रक चावल की बिल्टी लेकर जा रहा था. जिसे रोककर पूछताछ करने पर उसने ट्रक में चावल होना बताया लेकिन ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में शराब के कार्टन मिले. आबकारी विभाग की ओर से इस साल में अवैध शराब को लेकर यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details