राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दोस्त के पिता से लड़की बनकर की चैटिंग, फिर 500 रुपए से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल...ठग लिए 8 लाख रुपए - rajasthan crime news

बीकानेर के सदर थाना पुलिस में सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त के पिता से लड़की बनकर चैटिंग कर ब्लैकमलिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी ने युवक से दो साल में आठ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news
दोस्त के पिता से लड़की बनकर चैटिंग

By

Published : Dec 15, 2020, 10:45 AM IST

बीकानेर. जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़की बनकर एक शख्स से दो साल तक चैटिंग का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी चैटिंग की आड़ में ब्लैकमेलिंग कर आठ लाख रुपए ठगने वाले एक युवक को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी लड़कियों के तीन अलग-अलग नाम से अकाउंट बनाकर पीड़ित से चैटिंग करता था. इसके बाद धीरे-धीरे आरोपी ने रुपयों की डिमांड शुरू कर दी जो पांच सौ रुपये से शुरू हुई.

पढ़ें:धौलपुर में दबंगों से परेशान परिवार ने एसपी से लगाई मदद की गुहार...

जिसके कुछ दिन बाद एक लाख तक पहुंच गई और ऐसे करते हुए दो साल में आठ लाख रुपए की ठगी कर ली. इस पूरे मामले की जानकारी पीड़ित ने सदर थाना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस की साइबर क्राइम ने इस पूरे मामले की जांच की तो सारा सच सामने आया.

पीड़ित की बेटे का दोस्त था आरोपी..

बताया जा रहा है कि पीड़ित का बेटा और आरोपी एक ही स्कूल में साथ पढ़ा करते थे और उसका आरोपी के घर आना-जाना था. ऐसे में उसे घर की हर एक बात की जानकारी थी और उसी का फायदा उठाकर उसने इस तरह से पीड़ित से चैटिंग शुरू कर उसे लाखों रुपए की ठगी की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details