राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल सहित 12 प्रत्याशी मैदान में - arjun meghwal

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने के आखरी दिन के बाद अब बीकानेर में भाजपा और कांग्रेस के साथ कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.

अर्जुन राम मेघवाल सहित बीकानेर में 12 प्रत्याशी मैदान में

By

Published : Apr 19, 2019, 10:42 PM IST

बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने के आखरी दिन के बाद अब बीकानेर में भाजपा और कांग्रेस के साथ कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद ही यह तस्वीर साफ हो पाएगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहते हैं. लेकिन अब तक कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें कांग्रेस, भाजपा, बसपा, माकपा जैसी पार्टियों के अलावा निर्दलीय ने भी पर्चा भरा है. नामांकन के बाद जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है. उसमें सीधा मुकाबला भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल के बीच होना तय माना जा रहा है.

अर्जुन राम मेघवाल सहित बीकानेर में 12 प्रत्याशी मैदान में

अब ये तो समय ही बताएगा की बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की जनता किसे बीकानेर की कमान सौंपती है. बात करें बीकानेर की तो जिले की 7 विधानसभा सीटों के अलावा श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ विधानसभा सीट भी बीकानेर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. और बीकानेर संसदीय क्षेत्र में तकरीबन 18 लाख वोटर अपने सांसद का चुनाव करेंगे. फिलहाल बीकानेर के चुनावी रण को जीतने के लिए कांग्रेस के मदन मेघवाल और भाजपा की अर्जुन मेघवाल ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है अब देखने वाली बात है कि दो मौसेरे भाइयों के बीच हो रही इस चुनावी जंग को कौन जीत पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details