राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में कार की टक्कर से तीन युवकों की मौत

अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. यहां एक हिट एंड रन की घटना सामने आई है. जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

भीलवाड़ा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

By

Published : Mar 28, 2019, 5:08 PM IST

भीलवाड़ा. अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग सरेड़ी के पास सड़क किनारे तीन युवक खड़े आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी तीन युवकों को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी की इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई.एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य दो युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर पहुंची रायला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरुकर दी है. इस खबर की सूचना से रायला कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई.

भीलवाड़ा में सड़क हादसे में हुई तीन युवकों की मौत

मामले में रायला थाना के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद जाबिर ने बताया कि रायला निवासी गणेश जाट अजमेर भीलवाड़ा हाईवे पर खड़ा था.उसके पास बाइक पर रायला निवासी ओमप्रकाश बलाई और पोलु जाट बैठे थे. तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. हादसे में गणेश जाट की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया. इनमें से ओम प्रकाश को वहां मृत घोषित कर दिया.

जबकि पोलू जाट को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.जहां उसने भी दम तोड़ दिया. उधर हादसे की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. गणेश के शव को रायला मोर्चरी पर रखवाया जबकि अन्य दोनों युवकों के शवों को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details