राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा के डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी, 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव

कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा के चिकित्सकों का जज्बा लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां शुक्रवार शाम जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की 3 फेज में हुई जांच नेगेटिव आने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था. वहीं शनिवार शाम को भी दो कोरोना वायरस मरीजों की तीन फेज की जांच नेगेटिव आने के बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने गुलाब का फूल देखकर डिस्चार्ज किया.

कोरोना महामारी का प्रभाव, राजस्थान लॉकडाउन अपडेट, rajasthan lock down update, corona virus updates, covid 19
Three-phase investigation report of two positives came negative

By

Published : Apr 4, 2020, 9:17 PM IST

भीलवाड़ा.राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित भीलवाड़ा में थे. लगातार चिकित्सकों की अथक मेहनत और प्रयास के कारण यह चेन धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही हैं. जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तीनों फेजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

दो पॉजिटिव की तीन फेज की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

2 और ठीक हुए मरीजों की हुई छुट्टी

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े जारी हुए, जिसमें भीलवाड़ा जिले में अब तक 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. उनमें से 17 की जांच नेगेटिव आई है. इन 17 में से 9 कोरोना मरीजों की शुक्रवार को 3 फेज की जांच नेगेटिव पाई गई थी. जिनको शुक्रवार शाम घर भेज दिया. वहीं, 2 मरीजों की तीन फेज की हुई जांच आज शाम और नेगेटिव आने के बाद अस्पताल परिसर से जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने गुलाब का फूल देकर डिस्चार्ज किया. इस मौके पर कलेक्टर ने ताली बजाकर सभी चिकित्सकों के जज्बे को सलाम किया.

यह भी पढ़ें-PM मोदी की मां से ली प्रेरणा, 101 साल की 'दादी' ने कोरोना की जंग में दान की जमा पूंजी

इस मौके पर पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीज ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों की अथक मेहनत के कारण ही में यह जंग जीतकर बाहर निकला हूं. अगर मन में जज्बा हो, तो निश्चित रूप से इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि अस्पताल परिसर ने 9 लोगों को ठीक करके घर भेजा था. वहीं शनिवार 2 और लोग ठीक हुए हैं, जिन्हें गुलाब का फूल देकर घर भेजा गया है. साथ ही इन सभी को 14 दिन होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें-अंधविश्वास के सामने फेल हुआ लॉकडाउन, नजरअंदाज कर उमड़ी भीड़

हर दिन 10-10 सैंपलों की हो रही जांच

कलेक्टर ने बताया कि हर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 10- 10 सैंपल प्रतिदिन मंगवाए जा रहे हैं. जिनकी जांच करवाई जाएगी. जिले में पहले सर्वे में 2745 खांसी-जुकाम के लक्षण के मरीज पाए गए. वहीं तीसरे फेज मे इनकी संख्या घटकर 142 ही रह गई. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इसी तरह मेहनत और जज्बे से हम डॉक्टरों के साथ मिलकर काम करेंगे तो कोरोना वायरस की यह चेन जल्दी खत्म हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details