राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सर्दी बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ी - तिब्बती मार्केट में ऊनी कपड़ों की बिक्री

भीलवाड़ा में सर्दी बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है. ऊनी कपड़ों के लिए मशहूर तिब्बती मार्केट में सर्दी के कपड़ों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. जहां सभी तरह के ऊनी कपड़े मिल रहे हैं.

bhilwara news, bhilwaraTibetan Market, तिब्बती मार्केट भीलवाड़ा, भीलवाड़ा न्यूज
ऊनी कपड़े खरीदने उमड़ी भीड़

By

Published : Jan 1, 2020, 1:16 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में जैसे-जैसे सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे ऊनी कपड़ों की बिक्री भी जोरों पर है. जिले के तिब्बती मार्केट में ऊनी कपड़े खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है. इस मार्केट में सभी तरह के ऊनी कपड़े किफायती दामों पर मिल रहे हैं.

ऊनी कपड़े खरीदने उमड़ी भीड़

जिले में जैसे-जैसे सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे शहर में लगे तिब्बती मार्केट में ऊनी कपड़ों की बिक्री भी जोरों पर है. पिछले दिनों जिले का तापमान 1 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया. वहीं 2 दिन जिले में घना कोहरा था. लोग दिनभर कोहरा छाने के कारण अलाव ताप कर ठंडी दूर करते नजर आए. ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं. नववर्ष की शुरुआत से कारण लोग ऊनी कपड़े खरीदते नजर आए. तिब्बती मार्केट में ऊनी कपड़े खरीदने आए भीलवाड़ा के निवासी मदन मेघवाल ने बताया, कि सर्दी बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की खरीदारी जोरों पर है.

जिलेवासी सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कपड़े खरीद रहे हैं. मार्केट में सभी तरह की जैकेट, जर्सी, कोट और कंबल उपलब्ध हैं.

यह पढ़ें. अलविदा 2019: कपड़ा उद्यमियों के लिए ये साल रहा रहा घाटे का सौदा

वहीं तिब्बती मार्केट में दुकान लगाकर कंबल बेच रहे ईस ने बताया, कि वे करीब 15 से 20 साल से यहां ऊनी कंबलों की बिक्री की दुकान लगाते हैं. इस बार सर्दी हर साल से ज्यादा है. इसलिए कंबलों की बिक्री भी ज्यादा हो रही है. जनवरी महीने में भी बड़ी संख्या में ऊनी वस्तुओं की बिक्री होगी. यहां 700 रुपए से लेकर 4 हजार रुपए तक के कंबल की वैरायटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details