भीलवाड़ा. जिले में जैसे-जैसे सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे ऊनी कपड़ों की बिक्री भी जोरों पर है. जिले के तिब्बती मार्केट में ऊनी कपड़े खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है. इस मार्केट में सभी तरह के ऊनी कपड़े किफायती दामों पर मिल रहे हैं.
जिले में जैसे-जैसे सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे शहर में लगे तिब्बती मार्केट में ऊनी कपड़ों की बिक्री भी जोरों पर है. पिछले दिनों जिले का तापमान 1 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया. वहीं 2 दिन जिले में घना कोहरा था. लोग दिनभर कोहरा छाने के कारण अलाव ताप कर ठंडी दूर करते नजर आए. ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं. नववर्ष की शुरुआत से कारण लोग ऊनी कपड़े खरीदते नजर आए. तिब्बती मार्केट में ऊनी कपड़े खरीदने आए भीलवाड़ा के निवासी मदन मेघवाल ने बताया, कि सर्दी बढ़ने के साथ ही ऊनी कपड़ों की खरीदारी जोरों पर है.