महिला सुरक्षा पर दिव्या मदेरणा के बयान पर क्या बोलीं उद्योग मंत्री भीलवाड़ा.उद्योग मंत्री शकुंतला रावत व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को शहर में नवीनीकृत आईसीडी का लोकार्पण किया. इस दौरान दिव्या मदेरणा द्वारा खुद पर हुए हमले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के बयान संबंधी सवाल पर उद्योग मंत्री ने कहा कि मैं दिव्या मदेरणा के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं.
यहां आयोजित प्रेस वार्ता में रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार महिला सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. प्रदेश के हर थाने में कोई भी महिला किसी भी तरह की रिपोर्ट लेकर जाती है, तो तुरंत रिपोर्ट दर्ज की जाती है और जांच कर तुरंत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है. मेरी जानकारी में तो प्रदेश में कोई ऐसा केस नहीं है, जिसमें महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई हो और कार्रवाई नहीं हुई हो.
पढ़ें:Jodhpur Mass Murder : जोधपुर की घटना पर बोली कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा, मैं खुद एक महिला हूं पर मैं ही सुरक्षित नहीं
इस बीच जब रावत से दिव्या मदेरणा के मामले में कार्रवाई नहीं होने के बयान को याद दिलाया गया, तो रावत के पास बैठे मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जवाब देंगे. इसके बाद रावत ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि दिव्या मदेरणा हमारी बालिका के समान है. मैं महिला मंत्री हूं या कोई पद पर रहूं या नहीं रहूं, मैं हर महिला का सम्मान करती हूं. मैं दिव्या मदेरणा के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं.
पढ़ें:Rajasthan Assembly:धारीवाल के खिलाफ फिर गरजीं मदेरणा, बोलीं-मंत्री जी ने किया वीरांगनाओं का अपमान
इससे पहले लोकार्पण कार्यक्रम में उद्यमियों को संबोधित करते हुए रावत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने का काम नहीं कर रही है. यहां तक कि हमने प्रदेश से पांच टैक्सटाइल पार्क के प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन एक भी प्रस्ताव पास नहीं हुआ है. जबकि प्रदेश की सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पूर्व में औद्योगिक सम्मिट आयोजन की. जिनका धरातल पर एंप्लिमेंट भी शुरू हो गया है.
पढ़ें:गहलोत को सच बोलने वाले पसंद नहीं, अगली तलवार दिव्या मदेरणा पर चलेगी - शेखावत
रावत ने कहा कि भीलवाड़ा के उद्यमियों की बहुत दिनों से यहां बंद पड़े इनलैंड कंटेनर डिपो को पुन संचालन की मांग थी, जो आज पूरी हुई है. कोरोना जैसी महामारी के समय देशभर में आयात व निर्यात पर रोक लग गई थी. उसको फिर से स्पीड देने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक तरह की योजना बनाई. सरकार रेलवे लाइन, सड़क मार्ग सहित अलग-अलग मार्ग से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. वहीं उद्योगों में महंगी बिजली के सवाल पर रावत ने कहा कि निश्चित रूप से उद्योगों को महंगी बिजली मिल रही है. हमने पिछले महीने भी बिजली विभाग के साथ बैठक की है. हम यह सोच रहे हैं कि किस तरह उध्यमियों को फायदा दें.
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राजसीको चेयरमैन राजीव अरोड़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित जिले के उद्यमी मौजूद रहे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उद्योग मंत्री, राजस्व मंत्री व राजसिको चेयरमैन ने कुछ कंटेनर डिपो को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया.