भीलवाड़ा.जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार दोपहर 2 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में जिले की 14 पंचायत समितियों के प्रधान पद के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी.
जिले में प्रधान पद के लिए निकाली जाएगी आरक्षण लॉटरी पूर्व में लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन वर्तमान समय में बदनोर नई पंचायत समिति बनने के कारण आरक्षण प्रभावित हो गया था. जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में दोबारा लॉटरी निकाली जाएगी.
पढ़ें: देश की आर्थिक प्रगति में करदाता का बहुत बड़ा योगदान, देश के इन्फ्राट्रक्चर का विकास कर से ही होगाः आशीष वर्मा
जिले में पहले तेरह पंचायत समिति थी वर्तमान में, अब 14 पंचायत समिति हो गई है. जहां लॉटरी दोबारा निकालने के कारण प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ राजनेताओं की भी नजर लॉटरी पर है. इन लॉटरी के साथ भीलवाड़ा जिले की बदनोर नई पंचायत समिति बनने के कारण बदनोर, आसींद और हुरडा पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्यों की भी साथ में लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी को लेकर जिला निर्वाचन विभाग में समस्त तैयारी पूरी कर ली हैं.