भीलवाड़ा.राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंची. पूर्व मंत्री महेश्वरी ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चलाए गए आत्मनिर्भर भारत के तहत भीलवाड़ा आई. महेश्वरी का भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
वहीं कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अब तक सिर्फ बिजली के नाम पर जनता को धोखा दिया हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल में 50% टैक्स राज्य सरकारों को प्रदान करती हैं.
जिसमें गुजरात और हरियाणा ने 10% कटौती कर अपने यहां इनकी कीमतों को कम किया है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह कटौती कर जनता को राहत पहुंचाने चाहिए. मगर उन्होनें इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए.
कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए महेश्वरी ने कहा कि स्कूल फीस और बिजली के बिलों को लेकर हम लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने गरीबों की काफी मदद की है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी तक इसमें आमजन को कुछ भी मदद नहीं दी है.