राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान भाजपा भानुमति का कुनबा, घूम रहे हैं 8-8 मुख्यमंत्री के दावेदार: कांग्रेस प्रवक्ता - Rajasthan by-election latest news

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप सिंह चौधरी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा में भानुमति का कुनबा है, जहां 8-8 मुख्यमंत्री के दावेदार घूम रहे हैं.

Congress candidate Gayatri Devi,  Sahada Assembly By-election
संदीप सिंह चौधरी

By

Published : Apr 13, 2021, 8:05 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान होगा. मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप सिंह चौधरी एक दिवसीय दौरे पर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे.

राजस्थान भाजपा भानुमति का कुनबा

पढ़ें- महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, कटारिया के पोस्टर पर रंगी स्याही

संदीप चौधरी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राफेल में ऑडिट डिपार्टमेंट की ओर से खबर आई कि किसी बिचौलियों को धन दिया गया. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि उस बिचौलिया का नाम सार्वजनिक किया जाए.

प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी है और इसको लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. हमारी मांग है कि वैक्सीन का विदेशों में निर्यात बंद किया जाए और भारत में उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही प्रदेश में 3 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जहां कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता लगे हुए हैं. तो वहीं भाजपा में भानुमति का कुनबा है जहां विधानसभा चुनाव से अभी कोसों दूर है. लेकिन वहां आठ-आठ मुख्यमंत्री के दावेदार घूम रहे हैं.

पढ़ें-By Election Special : सहाड़ा सीट पर किस ओर जाएंगे जाट मतदाता, तीनों प्रमुख दलों के मुखिया की प्रतिष्ठा दांव पर

संदीप सिंह चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बुआ वसुंधरा को तो नहीं बुला पाई लेकिन मध्य प्रदेश से भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुला लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से शिक्षकों पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि शिक्षक एक सम्मानीय पोस्ट है. लेकिन वे जिस तरह गोविंद सिंह डोटासरा के घर पहुंचे हैं वह गलत है. वह अपना ज्ञापन इस कोरोना काल में ऑनलाइन भी दे सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details