भीलवाड़ा. जिले में आयुष स्वास्थ्य केंद्र के प्रोजेक्ट के तहत 3 साल पूर्व शुरू किए गए आयुष एनपीसीडीसीएस प्रोजेक्ट के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी और चिकित्सक उतर आए हैं. इसे लेकर कर्मचारियों और चिकित्सकों ने सीता राम जी की धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान विरोध की नीतियों पर चर्चा की गई.
आयुष एन.पी.सी.डी.सी.एस प्रोजेक्ट के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी और चिकित्सक उतर आए हैं आपको बता दें कि आयुष सेंटर से अब तक करीब साढे़ चार लाख लोगों ने 3 साल में रजिस्ट्रेशन करवाया. इस दौरान डेढ़ लाख से अधिक लोग केंद्र पर लाभान्वित हो चुके हैं.
वहीं आयुष स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ दीपिका उपाध्याय ने कहा पिछले 3 साल से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें हम मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है . हमने अथक प्रयास और मेहनत करके इसे बुलंदियों पर पहुंचाया, लेकिन अब जब यह प्रगति की राह पर है तो सरकार इसे निजी संस्थान को दे रही है.
इसके कारण हम अब बेरोजगार हो गए हैं. आज की बैठक में हमने फैसला लिया है कि हम पहले न्यायालय की शरण लेंगे और यदि फिर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.