राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NCERT के निदेशक ने बालकों को सुयोग्य नागरिक बनाने की शिक्षा देने पर दिया जोर - भीलवाड़ा की खबर

भीलवाड़ा में एनसीईआरटी के निदेशक प्रोफेसर एचके सेनापति एक दिवसीय दौरे पर भीलवाडा पहुंचे. उन्होनें जिले के हुरडा पंचायत समिति के 167 स्कूलों को रिसर्च के लिए चुना. साथ ह यहां एक दर्जन स्कूलों में निरीक्षण करने के बाद राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गागेडा में एक बैठक का आयोजन किया.

क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान अजमेर, NCERT, भीलवाड़ा की खबर, Regional Institute of Education Ajmer

By

Published : Sep 15, 2019, 12:28 PM IST

भीलवाड़ा.क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान अजमेर ने बच्चों में सीखने के प्रतिफल में गुणवत्ता सुधार हेतु ब्लॉक स्तरीय रिसर्च के अंतर्गत हुरड़ा ब्लॉक के 167 स्कूलों को चुना है. इस प्रोजेक्ट में सीखने के प्रतिफल की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सभी शिक्षकों को कला समेकित अधिगम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही सभी विद्यार्थियों का इस हेतु एनएएस के रूप में टेस्ट भी लिया गया था.

पढ़ें- असुरक्षित टैटू का बढ़ रहा है चलन, त्वचा को पहुंचा रहा नुकसान

शिक्षा के क्षेत्र में देश की शीर्ष संस्था एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. एचके सेनापति और संस्थान के उच्च अधिकारियों प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. श्रीधर श्रीवास्तव, प्रो. एडी तिवारी, प्रो. पीसी अग्रवाल और प्रो. एसवी शर्मा प्राचार्य अजमेर शिक्षण संस्थान और अन्य अधिकारियों की ओर से हुरड़ा ब्लॉक के भादवोकी कोटडी, कानियां, खारी का लांबा, बालिका हुरड़ा और गागेडा विद्यालयों में भ्रमण किया गया.

सुयोग्य नागरिक बनाने की शिक्षा पर दिया जोर

वहीं भ्रमण के उपरांत राउमावि गागेडा में हुरड़ा ब्लॉक के समस्त पीईईओ एसएमसी सदस्यों और शिक्षकों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रोफेसर सेनापति ने शिक्षाविदों से आह्वान किया कि विद्यार्थियों में विभिन्न क्षमताओं का विकास किया जाए और उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाने का प्रयत्न किया जाना चाहिए. इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से राजस्थान में शिक्षा विभाग में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों से पूरे दल को अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details