भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल के हाल बेहाल है. भीषण उमस और गर्मी में अस्पताल के मेल और फीमेल वार्ड में लगे कूलर काफी समय से बंद है. जो चालू हैं उनमें समय पर पानी नहीं भरने के कारण मरीजों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है.
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में खराब हैं कूलर...गर्मी से परेशान हो रहे हैं मरीज
भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल के वार्डों में लगे कूलर खराब होने के कारण मरीजों को भयंकर गर्मी से जूझना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है कि कई बार शिकायत करने पर भी के कूलर ठीक नहीं किए जा रहे हैं
अस्पताल में खराब कूलर से मरीज को रही परेशानी
अस्पताल में भर्ती मरीज ने बताया कि पिछले 3 दिन पहले आ.ई.सी.यू वार्ड में भर्ती था. वहां पर सब व्यवस्थाएं ठीक थी. लेकिन जब जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया. तो यहां 3 दिन से कूलर बंद है.वहीं अस्पताल प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया. लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं की है.
वहीं अस्पताल के पीएमओ ओ पी आगाल का कहना है कि जहां-जहां भी कूलर खराब होने की शिकायत मिलती उन्हें जल्द - जल्द से ठीक करवा जाएंगे. जिससे मरीजों को किसी प्रकार की दुविधा नहीं हो.