भीलवाड़ा. जिले की आसींद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र मे ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात करना कबूली है. जिसके बाद पुलिस अब इनसे गहनता से और पूछताछ कर रही है.
बता दें कि आसींद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्षेत्र मे ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आसींद थाना अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में खलियान में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एक विशेष दल का गठन करके कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, जिसमें टांसफार्मर चोरी के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं जनता से पूछताछ करने पर क्षेत्र में आधा दर्जन ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ.