राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - चोरी की घटना

भीलवाड़ा पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोर आए दिन खलियान में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल और तांबा चोरी कर रहे थे. जिसके कारण नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए किसानों को बार-बार विद्युत विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे थे.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का हुआ पर्दाफाश

By

Published : Mar 26, 2021, 2:58 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की आसींद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र मे ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात करना कबूली है. जिसके बाद पुलिस अब इनसे गहनता से और पूछताछ कर रही है.

बता दें कि आसींद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्षेत्र मे ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आसींद थाना अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में खलियान में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एक विशेष दल का गठन करके कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, जिसमें टांसफार्मर चोरी के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं जनता से पूछताछ करने पर क्षेत्र में आधा दर्जन ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें:बीकानेर: पेट्रोल पम्प में लूट, कर्मचारी को बांधकर लूट ले गए नगदी

ट्रांसफर चोरी के मामले में पुलिस ने भीलवाड़ा के छाजवों का खेड़ा निवासी ईश्वर सिंह पुत्र एकलिंग सिंह, नानु सिंह पुत्र एकलिंग सिंह, धनराज पुत्र कुमावत और रोशनलाल पुत्र नानुराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिनको शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. टीम में महेन्द्र सिंह शेखावत, थानाधिकारी पुलिस थाना आसीन्द के मानेट्रिंग पर पूरी टीम ने काम किया.

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में आए दिन खलियान में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल और ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी हो जाता है, जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह खराब हो जाते हैं और नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए किसान को बार-बार विद्युत विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं. यहां तक कि कई बार समय पर ट्रांसफार्मर नहीं लगने के कारण किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details