भीलवाड़ा.शहर की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों और सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इसके अतिरिक्त उनसे 26 हजार 7 सौ रुपए की राशि भी बरामद की गई है.भीलवाड़ा शहर में अचानक छापामारी से बाजार में खलबली मच गई. वहीं कई सटोरिये अपने ठिकाने छोड़ कर भूमिगत हो गये.
पुलिस की कार्रवाई से सट्टबाजों में हड़कंप, 19 को दबोचा - rajasthan police
सट्टेबाजी के ठिकानों पर छापामार पुलिस ने 19 जुआरियों को दबोचा , उनसे 26 हजार 7 सौ रुपये की राशि बरामद की
19 लोग गिरफ्तार
भीलवाड़ा सिटी कोतवाली थाना के सब - इंस्पेक्टर स्वागत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देश पर कावा खेड़ा चौराहे स्थित सार्वजनिक स्थान पर छापा मारा गया. जहां 19 लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाते मिले. पुलिस ने वहां दाव लगा रहे सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.