भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण अब प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. जिसके तहत भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर में बिना मास्क प्रवेश वर्जित कर दिया है. उन्होंने एक टीम का गठन किया है जो कलेक्ट्रेट परिसर में बिना मास्क के घूम रहे या फिर ऑफिस में कार्य करने वाले व्यक्तियों का चालान काटेगी.
वहीं मास्क के प्रति जागरूकता लाने के लिए परिसर में जगह-जगह बैनर भी लगाए गए हैं. जिसमें नो मास्क नो एंट्री लिखा हुआ है. इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जो बिना मास्क के लोगों का चालान बना रही है. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ब्रह्माराम चौधरी ने कहा कि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर हम बिना मास्क के किसी को भी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.