राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिला अस्पताल परिसर स्थित पालना गृह में 2 दिन पहले मिले नवजात शिशु ने तोड़ा दम - district hospital in bhilwara

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में 2 दिन पहले मिले नवजात ने देर शाम दम तोड़ दिया. जिसका मंगलवार को बाल कल्याण समिति और भीमगंज थाना पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
2 दिन पहले मिले नवजात शिशु ने तोड़ा दम

By

Published : Jun 15, 2021, 7:00 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मातृ एवं शिशु इकाई परिसर स्थित पालना गृह में 2 दिन पहले छोड़े गए नवजात शिशु ने देर शाम दम तोड़ दिया. नवजात को बाल कल्याण समिति ने अमन नाम दिया था. जिसका मंगलवार को बाल कल्याण समिति और भीमगंज थाना पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया गया.

नवजात बालक की मौत प्रीमेच्योर होने के कारण और सांस लेने में तकलीफ और इंफेक्शन के चलते हुई है. बता दें कि भीलवाड़ा के ए श्रेणी महात्मा गांधी चिकित्सालय की मातृ एवं शिशु इकाई परिसर स्थित पालने में 13 जून देर रात को किसी अज्ञात ने अपने नवजात शिशु को पालने में छोड़ दिया था. जिसे लेने के लिए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार सदस्य डॉ राजेश छापरवाल और सदस्य फारुख खान पठान पहुंचे.

पढ़ें:नहीं मिल पाया 16 करोड़ का इंजेक्शन, राजस्थान की नूर फातिमा ने दुनिया को कहा अलविदा

शिशु को बाल कल्याण समिति ने अपने संरक्षण में लेकर मातृ एवं शिशु इकाई में विशेष देखरेख में इलाज के लिए भर्ती करवाया. बाल कल्याण समिति ने शिशु का काल्पनिक नाम अमन रखा था. जिसका वजन 1 किलो 340 ग्राम ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव था.

जिसकी स्थिति गम्भीर होने से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिसके अगले दिन शाम नवजात की मृत्यु हो गई. बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पीएमओ डॉ अरुण गौड और भीमगंज पुलिस थानाधिकारी को पत्र लिखकर अंतिम संस्कार करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details