राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'शराब की दुकानों का Online होगा आवंटन, लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने से मिल रही निजात' - आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी

राज्य सरकार की नई आबकारी नीति के तहत इस वर्ष भीलवाड़ा जिले की 285 शराब की दुकानों का ऑनलाइन ऑक्शन होगा. पहले चरण में आज बुधवार को 57 दुकानों का ऑक्शन होगा. जिले में 10 मार्च तक 5 चरणों में ऑक्शन होगा. जिला आबकारी अधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार पारदर्शिता के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई है, लेकिन कुछ दुकानों के ऑनलाइन फॉर्म नहीं आ रहे हैं. इसलिए हम मोटिवेट भी कर रहे हैं.

liquor shops allotment
राज्य सरकार की नई आबकारी नीति

By

Published : Mar 3, 2021, 10:16 AM IST

भीलवाड़ा. राज्य सरकार ने गत वर्ष आबकारी दुकानों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से किया था. इस बार परिवर्तन कर राजस्थान में तमाम आबकारी की दुकानों का ऑनलाइन ऑक्शन किया जा रहा है. भीलवाड़ा जिले में इस बार 285 शराब की दुकानों का ऑनलाइन ऑक्शन किया जाएगा.

राजस्थान में नई आबकारी नीति...

इसको लेकर भीलवाड़ा जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार राज्य सरकार ने पिछली बार की तरह लॉटरी प्रक्रिया के बजाय ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से दुकान आवंटन करने का फैसला किया है. भीलवाड़ा जिले में 285 कमपोजिट श्रेणी की मदिरा दुकानें हैं, जिनका 10 मार्च तक 5 चरणों में ऑक्शन के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा. इसके लिए आवेदन करने वाले को पहले आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. प्रथम चरण के आवेदक को पहले आवेदन करना होगा, फिर उनको दुकानें आवंटन होंगी. राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन ऑक्शन से राजस्व बढ़ सकता है, साथ ही शराब की दुकान लेने वाले को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से भी निजात मिल रही है.

पढ़ें :भीषण सड़क हादसा...दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत

वहीं, भीलवाड़ा जिले के सारण सारण का खेड़ा में हथकढ़ शराब से 5 की मौत के मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने कहा कि जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में हथकढ़ शराब से 5 की मौत का मामला था, उसकी जांच होने पर यह पता चला कि वह शराब से मौत नहीं हुई है. पारिवारिक झगड़े के कारण शराब में विषाक्त पदार्थ मिलाने से मौत हुई है, लेकिन हम जिले में लगातार हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

जबकि जिले में एक ब्रांच आवंटन के बाद अधिक ब्रांच चलाने को लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार व विभाग की ओर से जो जिले में तथाकथित ब्रांच चलाते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. हम लगातार निगरानी रख रहे हैं और कोई भी सूचना मिलती है तो उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

अब देखना यह होगा कि इस बार आनलाइन ऑक्शन के बाद भीलवाड़ा जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आबकारी की दुकान आवंटन करने के बाद राजस्व में बढ़ोतरी होती है या कमी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details