भीलवाड़ा. राज्य सरकार ने गत वर्ष आबकारी दुकानों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से किया था. इस बार परिवर्तन कर राजस्थान में तमाम आबकारी की दुकानों का ऑनलाइन ऑक्शन किया जा रहा है. भीलवाड़ा जिले में इस बार 285 शराब की दुकानों का ऑनलाइन ऑक्शन किया जाएगा.
इसको लेकर भीलवाड़ा जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार राज्य सरकार ने पिछली बार की तरह लॉटरी प्रक्रिया के बजाय ऑनलाइन ऑक्शन के माध्यम से दुकान आवंटन करने का फैसला किया है. भीलवाड़ा जिले में 285 कमपोजिट श्रेणी की मदिरा दुकानें हैं, जिनका 10 मार्च तक 5 चरणों में ऑक्शन के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा. इसके लिए आवेदन करने वाले को पहले आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. प्रथम चरण के आवेदक को पहले आवेदन करना होगा, फिर उनको दुकानें आवंटन होंगी. राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन ऑक्शन से राजस्व बढ़ सकता है, साथ ही शराब की दुकान लेने वाले को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से भी निजात मिल रही है.
पढ़ें :भीषण सड़क हादसा...दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत