भीलवाड़ा. देश में कृषि कानून का विरोध (protest against agricultural law) लगातार जारी है. किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हैं. वहीं किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर राजस्थान में बयानबाजी तेज है. इसी बीच पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टिया ही आंदोलन करवाने का प्रयास कर रही हैं वरना किसान आंदोलन नहीं होता.
पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और जो राजनेता किसान आंदोलन का साथ दे रहे हैं. उनमें से राहुल गांधी ने कभी किसान का काम नहीं किया है. यहां तक कि उनको सभा में हल भेट करने पर भी राहुल गांधी पूछते हैं कि यह क्या है, उनको किसान कानून के बारे में क्या जानकारी होगी.
विपक्षियों पर की तीखी टिप्पणी, बिल्किस बानो पर भी उठाया सवाल
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कृषि कानून को लेकर बहुत बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है. कृषि कानून किसानों के फायदे का है लेकिन प्रतिपक्ष के सारे दल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी यहां तक कि PFI, जो मुस्लिम संगठन है, वह भी विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि दिल्ली के शाहीन बाग में जो दादी (Bilkis Bano) आंदोलन कर रही थी, वह भी किसान आंदोलन में अगुवाई कर रही है, उनका किसान से क्या लेना देना.