मंत्री कैलाश चौधरी ने ज्योति मिर्धा की बीजेपी में एंट्री पर क्या कहा... भीलवाड़ा. केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में कहा कि चुनाव से पहले कई राजनेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने से उनके राजनेताओं के पैरों तले जमीन खिसक रही है. चौधरी ने जिले में लघु उद्योग भारती इकाई की ओर से आयोजित तीन दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का उद्घाटन किया.
मीडिया से बातचीत में ज्योति मिर्धा के भाजपा के दामन थामले के सवाल पर कैलाश चौधरी ने कहा कि मिर्धा परिवार ने इस प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया है. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के विचार में विश्वास रखती हैं, इसलिए ज्योति आई हैं. आने वाले समय में और बहुत से राजनेता भाजपा के साथ आएंगे. कांग्रेस के राजनेताओं की जमीन खिसक रही है. इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. चौधरी ने कहा कि सनातन के खिलाफ बयान देने वाले राजनेता क्या सनातन को मिटा पाएंगे. मुगल व अंग्रेज भी सनातन को नहीं मिटा पाए.
पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : हनुमान बेनीवाल को ज्योति मिर्धा की चुनौती, कहा- दम है तो गठबंधन छोड़ अकेले मैदान में आएं
इससे पहले उद्यमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है. कई तरह की योजनाएं चलाई हैं, जिससे उद्योगपतियों को संबल मिल रहा है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसान को अगर आत्मनिर्भर बनाना है, तो उनको उद्योग के साथ जोड़ना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीम प्रारंभ की है.
पढ़ें:ज्योति मिर्धा का पार्टी छोड़ना बहुत बड़ा नुकसान, नागौर में 'सौदेबाजी' कांग्रेस को महंगी पड़ेगी : हरीश चौधरी
इस तीन दिवसीय इस मेले में फाइबर, यार्न, फैब्रिक गारमेंट्स, मशीनरी स्पेयर्स पार्ट्स एवं माइनिंग सेक्टर के उत्पादकों की ओर से अपने प्रोडक्ट का डिस्प्ले किया जाएगा. यह लघु उद्योग भारती की ओर से आठवां ट्रेड फेयर है. इस तीन दिवसीय मेले में 130 से अधिक एक्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं. लघु उद्योग भारती के सम्मेलन में लघु उद्योग से जुड़े पदाधिकारी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.