भीलवाड़ा.महात्मा गांधी चिकित्सालय में होने वाली विशाल रैली की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पीएमओ, एसडीएम बदनोर, नगर परिषद आयुक्त सहित कई अधिकारियों ने अस्पताल का जायजा लिया. बता दें कि यह रैली 26 सितंबर को होने वाली है.
वहीं इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, सफाई और सड़क मरम्मत जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की. राजस्थान सरकार की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 26 से 28 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत 26 सितंबर को महात्मा गांधी चिकित्सालय में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.