भीलवाड़ा. जिले के कई इलाकों में सोमवार को करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. सोमवार को हुई इस बारिश नगर परिषद की पोल खोल कर दी है. करीब एक घंटे की चली बरसात के कारण शहर की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो गईं. वहीं, शहर की कई कॉलोनियों में भी पानी भर गया.
नगर परिषद ने लंबे समय से नालों की सफाई नहीं करवाई है. जिसके चलते रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, लव गार्डन, गोल प्याऊ चौराहा और जिला कलेक्ट्रेट पर करीब दो-दो फीट पानी जमा हो गया. जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक ऑटो ड्राइवर ने भी अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि, नगर परिषद की उदासीनता का खामियाजा हमेशा हमें ही भुगतना पड़ता है. हर साल बरतात के मौसम में यहां पानी भरा रहता है लेकिन, नगर परिषद नालों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता.