राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर कटारिया का तंज, कहा- 70 साल पहले किया होता तो न आती ये नौबत - Bhilwara latest news

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Kataria target on Gehlot government) ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर 70 साल पहले ऐसा किए होते तो ये नौबत न आती. इतने बुरे दिन न देखने पड़ते, लेकिन आज तो जनता इस पार्टी और इसके नेताओं को भलीभांति पहचान चुकी है. ऐसे इससे कोई खास लाभ होने वाला नहीं है.

Kataria target on Gehlot government
Kataria target on Gehlot government

By

Published : Jan 9, 2023, 6:05 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

भीलवाड़ा.प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कटारिया ने (Gulabchand Kataria attack on Congress) पेपर लीक मामले के लिए पूरी तरह से गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार ने भले ही कानून बना दिए हो, लेकिन हकीकत यह है कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस के नेताओं की संलिप्ता के कारण सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.

कटारिया ने आगे कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर 70 साल पहले ऐसा किए होते हैं, आज ऐसी नौबत नहीं आती. लेकिन आज तो जनता कांग्रेस की सियासी मंशा को भलीभांति समझ चुकी है. ऐसे में इससे भी कोई खास लाभ होने वाला नहीं है. हालांकि, पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर की कार्रवाई का कटारिया ने स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री को पहले ही ऐसा करना चाहिए था.

दरअसल, कटारिया सोमवार को जिले के मांडल विधानसभा क्षेत्र के घोड़ा ग्राम में आयोजित जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां ईटीवी भारत से (Congress Haath Se Haath Jodo Abhiyan) खास बातचीत के क्रम में उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने आगे प्रदेश में तीसरे मोर्चे के सवाल पर कहा कि राजस्थान में कभी भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं हुआ है.

ये प्रदेश का दुर्भाग्य है...राजस्थान का दुर्भाग्य है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के आने के बाद करीब 10 से 11 बार पेपर लीक हो चुके हैं. जिससे 50 लाख बच्चे जिन्होंने परीक्षा दी या देने वाले थे, वो आज भी बेरोजगार के बेरोजगार ही हैं. उन्होंने कहा कि वो पिछली बार विधानसभा सत्र में सिस्टम में बदलवा की अपील किए थे. ताकि आगे कोई पेपर आउट करने की हिम्मत न कर सके. लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं (BJP Jan Aakrosh Yatra in Bhilwara) दिया. जिसके नतीजे हमारे सामने हैं. वहीं कोचिंग संस्थान पर हमला बोलते कटारिया ने कहा कि प्रदेश में जो कोचिंग संस्थान हैं वो केवल भारी भरकम फीस वसूलने में लगे हैं. कई संस्थान अपने सियासी लिंकों के जरिए करोड़ों रुपए में पेपर खरीद लेते हैं. जिसका सीधा असर अभ्यर्थियों की तैयारियों पर पड़ता है. लिहाजा आज इस सिस्टम को तोड़ने की जरूरत है. लेकिन इस सिस्टम को तोड़ने की हिम्मत इस सरकार में नहीं है, क्योंकि कांग्रेस के कई नेता इसमें शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं - बुलडोजर कार्रवाई पर बोले प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, '3 साल क्या कर रही थी गहलोत सरकार'

अपराध नियंत्रण के लिए त्वरित कार्रवाई की जरूरत:कटारिया ने कहा कि कानून तो 302 का भी है, क्या उससे मर्डर रुक गए? ऐसा नहीं है. आज जरूरत है कि अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की. उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट में डालकर तीन से चार महीने में सजा दिलाने की. साथ ही उनकी जमीन और संपत्ति को कुर्क करने की, तभी अपराध पर लगाम लग सकेगा. उन्होंने कहा कि (Gulabchand Kataria attacked Congress ) सुरेश ढाका की अचल संपत्ति पर बुलडोजर जरूर चला है, जिसका वो स्वागत करते हैं, लेकिन इसके साथ ही वो यह भी मांग करते हैं कि उसकी सारी संपत्ति अटैच कर नीलाम कराया जाए और उस पैसे को सरकारी खाते में जमा करवाया जाए.

कास 70 साल पहले ऐसा किए होते...कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर कटारिया ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अगर 70 साल पहले ऐसा की होती तो पार्टी की ये स्थिति न होती है. ये बुरे दिन न देखने पड़ते. खैर, ये वही पार्टी है, जिनका देश पर एक छत्र राज हुआ करता था. जिनका सिक्का चलता था. लेकिन आज ये पार्टी एक कोने में घुस गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पार्टी ने देश को नुकसान पहुंचाया.

बेनीवाल के बयान पर कटारिया का प्रहार:आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाले बयान पर कटारिया ने कहा कि यह तो वक्त बताएगा. लेकिन मारवाड़ी में कहावत है कि नाई जब बाल काटता है तब बाल कटवाने वाला नाई से पूछता है कि बाल काटने मे कितना समय लगेगा. तब नाई कहता है कि बार-बार क्यों पूछते हैं, जो बाल काट रहा हूं सामने आ जाएंगे. उसी तरह कभी-कभी किसी राजनेता को गलतफहमी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details