भीलवाड़ा.बनेड़ा तहसील के कालसास गांव में किसानों ने शुक्रवार को अपनी परेशानी को प्रशासन को ज्ञापन दिया. किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में किसानों ने बताया कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
कालसास गांव निवासी किसान लक्ष्मण लाल ने बताया कि साल 2008 में बनेड़ा तहसील के पूर्ण गठन में काल सास गांव को हटाकर भीलवाड़ा तहसील में डाल दिया गया. जिसके बाद से ही हमारा गांव तहसील पोर्टल से ही गायब हो गया है. जिसके कारण हमें कई समस्याएं हो रही है.हमे प्रधानमंत्री और राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है.