भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और सहाडा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी रघु शर्मा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर भाजपा अगर किसानों के हित में होती तो इस बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेज दी, जिस पर चर्चा होती.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हम सहाडा का उपचुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे. प्रदेश में 3 वर्ष अभी कांग्रेस की सरकार है और सहाडा इलाके में चंबल का पानी पहुंचाना है. विधायक कैलाश त्रिवेदी की जो सोच थी, उनमें बहुत सारे काम हो चुके हैं, लेकिन बहुत से काम अधूरे हैं उन्हें हमें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि वहां के लोगों को विकास का लाभ देना सुनिश्चित करना है. साथ ही रघु शर्मा ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करेगी.
शेखावत के आरोप पर रघु शर्मा ने किया पलटवार
कृषि कानून को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'खेती का खून' पुस्तक का विमोचन किया है. इसको लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर साधा है. इसपर पलटवार करते हुए रघु शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कौन सी खेती की है. वे शेखावटी के रहने वाले हैं और मारवाड़ में राजनीति में कर रहे हैं.
'किसानों को देशद्रोही और आतंकवादी कहा जा रहा है'
रघु शर्मा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी एक्सपोर्ट हो चुकी है. पिछले डेढ़ महीने से देश का अन्नदाता सड़कों पर बैठा है और उन पर लाठीचार्ज कर वाटर केनन से पानी की बौछार की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को देशद्रोही और आतंकवादी कहा जा रहा है. यह वही किसान है, जिन्होंने थंपिंग मेजॉरिटी से उन्हें देश की सरकार में बैठाया.
पढ़ें-Exclusive: पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किसान आंदोलन, निकाय चुनाव को लेकर कही बड़ी बात