भीलवाड़ा. गायों में फैल रही लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए अब कांग्रेस के राजनेता भगवान की (Lumpy in Rajasthan) शरण में पहुंचने लगे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर शुक्रवार को भीलवाड़ा शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर से कोटड़ी चारभुजा मंदिर तक पदयात्रा निकालेंगे. धीरज गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि गायों में फैल रही लंपी बीमारी को लेकर अब भगवान चारभुजा नाथ से प्रार्थना करेंगे.
भाजपा की राह पर कांग्रेस के होने के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव चिह्न गाय-बछड़ा (Dheeraj Gurjar Padyatra in Bhilwara ) व दो बैलों की जोड़ी रही है. जो लोग साचते हैं कि भाजपा की राह पर कांग्रेस है, यह उनकी गलतफहमी है. मैं गाय को पालता हूं, इसलिए गाय के दर्द को समझता हूं. अगर गुर्जर गाय की आवाज नहीं उठाएगा तो कौन उठाएगा?
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर से खास बातचीत 35 किमी पदयात्रा :प्रदेश में गायों में फैल रही लंपी बीमारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर से जिले के कोटड़ी चारभुजा तक 35 किलोमीटर पद यात्रा निकालेंगे. पद यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आचार्य प्रमोद कृष्ण व संत महात्माओं की मौजूदगी में होगी. गुर्जर ने कहा कि सबको (Prevention of lumpy disease) निमंत्रण दिया है. यह पूर्णतया धार्मिक यात्रा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिह डोटासरा व आचार्य प्रमोद कृष्ण यात्रा में आएंगे. जिले के अन्य राजनेताओं के साथ ही तमाम गौ भक्तों को इस यात्रा में आमंत्रण है.
पढ़ें. गोभक्तों ने भीलवाड़ा में निकाली शव यात्रा, कलेक्टर आवास के बाहर प्रदर्शन...भूख हड़ताल की चेतावनी
गुर्जर ने लंपी को लेकर अब भगवान की शरण में जाने के सवाल पर कहा कि जिस गौ माता के अंदर 36 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं, उस गौ माता पर ऐसा संकट आना इंसान के बस में भी नहीं है. लंपी बीमारी को लेकर सरकार भी इंतजाम कर रही है. कहीं लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं. शुक्रवार को हनुमान मंदिर में पूजा करके 35 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की जाएगी. ये पदयात्रा कोटड़ी कस्बे में स्थित भगवान श्री चारभुजा नाथ के दरबार पहुंचेगी. वहां ब्रह्मभोज, गायों के लिए लापसी, गौ छप्पन भोग के माध्यम से भगवान चारभुजा से इस संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करेंगे. इस कामना के लिए हम शुक्रवार से दौ दिवसीय " गौ संकट निवारण पदयात्रा" प्रारंभ कर रहे हैं.
प्रदेश में रबी की फसल के लिए बीज की उपलब्धता के सवाल पर बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि रबी की फसल के लिए पूरे राज्य में जीएसएस, प्राइवेट डीलर व सरकारी डीलरों के माध्यम से किसानों को कम लागत में गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है. राजस्थान बीज निगम ऐसा निगम है जिसके पास गारंटी वाला और प्रमाणिक बीज है. हम कम लागत में अधिक पैदावार वाला बीज पूरे राजस्थान के किसान को उपलब्ध करवा रहे हैं.
पढ़ें. गौमाता भोग रसोई में रोजाना बनाये जा रहे 50 हजार औषधीय लड्डू, गायों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने का दावा
हिमाचल में बहुमत से बनाएंगे सरकारःहिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति के सवाल पर (Dheeraj Gurjar Claims Congress Victory in Himachal) धीरज गुर्जर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. यह बात हिमाचल की जनता ने भी तय कर ली है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी हो चुकी है और काफी टिकट भी क्लियर हो गए हैं. बहुत जल्दी ही लिस्ट जारी कर देंगे. हिमाचल प्रदेश में हम चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.
यूपी में सरकार बनाने का दावा खोखला साबित हुआ था. इस सवाल पर धीरज गुर्जर ने कहा कि यूपी में काग्रेस पार्टी ने बेहतरीन चुनाव लड़ा था. यूपी में 30 वर्ष बाद 403 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में उतरी थी. मैं विश्वास दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी नए सिरे से खड़ी हो रही है. हम उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारतवर्ष से कांग्रेस की वापसी का रास्ता तय करेंगे.