भीलवाड़ा. जिले में शुक्रवार को पंचायत चुनाव की शुरूआत हो गई है.वहीं जिले की बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति के 44 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आज सरपंच ,वार्ड पंच पद के लिए मतदान किया जाएगा.
रायपुर पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों के 86 मतदान केंद्रों पर 77552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरपंच और वार्डपंच चुनेंगे. वहीं बिजोलिया पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों के 78 मतदान केंद्रों पर 67756 मतदाता सरपंच और वार्डपंच चुनेंगे. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग पुलिस ने विशेष सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं की हैं.