स्पेशल सेशन पर क्या बोले डोटासरा... भीलवाड़ा.कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के भीलवाड़ा दौरे को लेकर मंगलवार को सभास्थल का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए सर्वदलीय बैठक कर फैसला लेना चाहिए. मोदी सरकार गुप्त एजेंट के तहत स्पेशल सेशन बुलाना चाहती है, जो हमारे संविधान की व्यवस्था नहीं है.
मंगलवार को गुलाबपुरा सभास्थल का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, आरसीए के कोषाध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और तैयारियों को अंतिम रूप दिया. कल यहां भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा.
पढ़ें:भाजपा परिवर्तन यात्रा पर डोटासरा बोले बीजेपी के नेताओं में मतभेद इसलिए चार दिशाओं में कर रहे हैं यात्रा, देखिए वीडियो
वहीं इसी सभा स्थल से जिले के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इस दौरान डेयरी के नवीन प्लांट के शिलान्यास स्थल से ही अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज पर बनने वाले पैनोरमा सहित जिले में चिकित्सा, शिक्षा व पेयजल सहित कहीं योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किये जाएंगे.
पढ़ें:केंद्र में मन की बात करने वाले लोग बैठे हैं, काम की बात करने वाले नहीं : गोविंद सिंह डोटासरा
डोटासरा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे पहली बार राजस्थान आ रहे हैं. वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनता का ध्यान भटकना चाहते हैं. मोदी सरकार की स्थिति बहुत पतली हो गई है. कभी गुप्त एजेंडे के तौर पर स्पेशल सेशन नहीं आता है क्योंकि लोकसभा में सारे दलों के लोग हैं. सबके साथ सर्वदलीय बैठक करके स्पेशल सेशन बुलाने का फैसला होना चाहिए. कभी गुप्त एजेंडे के तहत स्पेशल सेशन नहीं आता है. यह हमारे संविधान की व्यवस्था नहीं है.