भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के तहत शनिवार को जिले की सुवाणा, रायपुर और सहाडा पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान होगा.
जहां मतदान दलों को शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने तमाम मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले तीन चरणों के साथ ही पंचायत के चुनाव अच्छे करवाएं.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव को पहले के चुनाव की तरह संपन्न करवाना है. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी चल रही है. इसलिए सभी को कोरोना गाइचलाइन की पालना करते हुए ही मतदान को संपन्न करवाना है.