राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल में संविदा नर्सिंग कर्मियों का काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

भीलवाड़ा में संविदा नर्सिंग कर्मियों ने शुक्रवार को मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

bhilwara news, hindi news, rajasthan news
संविदा नर्सिंगकर्मियों ने एमजी अस्पताल में प्रदर्शन किया

By

Published : May 22, 2020, 7:43 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में कार्यरत संविदा नर्सिंगकर्मी अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आक्रोशित हैं. जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नर्सिंग‍कर्मियों ने जिला क‍लेक्‍टर राजेन्‍द्र भट्ट को मुख्‍यमंत्री और चिकित्‍सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्‍होंने वेतन बढ़ाने की मांग की है.

संविदा नर्सिंगकर्मियों ने एमजी अस्पताल में प्रदर्शन किया
एनएचएम संघर्ष समिति के संयोजक कैलाश जीनगर ने कहा कि वर्ष 2016 में हमारा संविदा नर्सेज के पद पर चयन हुआ था. तब से लेकर हमें प्रतिमाह 7 हजार 9 सौ रुपये मानदेय के रूप में दिए जा रहे हैं. जबकि यूटीबी संविदा नर्सेज को 20 से 26 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इतने कम मानदेय से हमें अपनी आजीविका चलाने में काफी समस्‍या हो रही है.

पढ़ें-गहलोत सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को यूपी की सीमा तक भेजने के बदले यूपी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के समय में हम सरकार के साथ खड़े हैं. जिसके कारण हम काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले समय में कार्य बहिष्कार के साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details