भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में कार्यरत संविदा नर्सिंगकर्मी अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आक्रोशित हैं. जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही नर्सिंगकर्मियों ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने वेतन बढ़ाने की मांग की है.
भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल में संविदा नर्सिंग कर्मियों का काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी - rajasthan news
भीलवाड़ा में संविदा नर्सिंग कर्मियों ने शुक्रवार को मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
संविदा नर्सिंगकर्मियों ने एमजी अस्पताल में प्रदर्शन किया
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के समय में हम सरकार के साथ खड़े हैं. जिसके कारण हम काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले समय में कार्य बहिष्कार के साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा.