भीलवाड़ा. जिले में सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है. हर साल से उलट इस बार जनवरी के आखिर तक भी सर्दी सितम ढा रही है. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा शहर में सर्दी के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
एक बार फिर घने कोहरे ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. स्कूली छात्र-छात्राओं को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कतें आ रही है. रोजगार के लिए जाने वाले मजदूरों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.