भीलवाड़ा.जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजोलिया कस्बे के राजकीय महाविद्यालय और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में नवीन लैब का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल लोकार्पण किया. यह कार्यक्रम भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र पर आयोजित किया गया है.
जिसमें जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर से भीलवाड़ा जिले में कॉलेज शिक्षा के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कॉलेज में शिक्षा के दौरान अधिक से अधिक छात्रों को शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए.
जानकारी के मुताबिक, तत्कालीन सरकार ने बिजोलिया कस्बे में कॉलेज की घोषणा की थी. जिसके बाद वर्तमान में बिल्डिंग बनकर तैयार भी हो गई है. जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री की ओर से वर्चुअल लोकार्पण किया गया.