भीलवाड़ा.सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है, जिसने मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के बाद मेला ग्राउंड में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, खेल मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर सहित पूर्व उर्जा मंत्री जितेंद्र सिंह और कई अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की.
चुनावी जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है. मैं उस भरोसे पर खरी उतरूंगी और सहाड़ा विधानसभा की जनता को साथ लेकर चलूंगी. यहां तक कि मैं विजय होने के बाद सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रखूंगी, जिस तरह मेरे पति त्रिवेदी आप के बीच रहे, उसी तरह मैं खड़ी रहूंगी. त्रिवेदी को याद करते हुए उनकी पत्नी गायत्री देवी भावुक हो गईं, जिस पर पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने सात्वना दिलाई.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, सोनिया गांधी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में आज हमारे बीच गायत्री देवी को उम्मीदवार बनाकर भेजा है. स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद उपचुनाव होना है. सबसे चर्चा करते हुए आप सब लोगों पर भरोसा करते हुए गायत्री देवी को उम्मीदवार बनाया है. जहां सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, मोदी सरकार कई ऐसी नीतियां बनाकर हमारे ऊपर थोप रही है. मोदी सरकार को रोकने के लिए प्रदेश में होने वाले तीनों जगह के उपचुनाव में कांग्रेस को जिताना है. देश भर के पांच राज्यों में उपचुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. वहां बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, वह सफल नहीं हो पाएगी.
यह भी पढ़ें:Exclusive: आलाकमान के दबाव में साथ दिख रहे हैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट: गुलाबचंद कटारिया