राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही BJP की अफवाहों में कोई दम नहीं, उनकी करनी और कथनी में अंतर'

भीलवाड़ा में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी ने नामांकन किया. उसके बाद चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित किया. सभी ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. गहलोत ने कहा, बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैलाते हैं, उनमें कोई दम नहीं. उनकी कथनी और करनी में अंतर है.

सीएम गहलोत का बयान  राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं का बयान  उपचुनाव 2021 का रण  सोशल मीडिया पर अफवाह  Rumor on social media  By-election 2021  Congress leaders statement  CM Gehlot statement  Rajasthan by-election 2021
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता

By

Published : Mar 31, 2021, 2:00 AM IST

भीलवाड़ा.सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है, जिसने मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के बाद मेला ग्राउंड में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, खेल मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर सहित पूर्व उर्जा मंत्री जितेंद्र सिंह और कई अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की.

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता

चुनावी जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है. मैं उस भरोसे पर खरी उतरूंगी और सहाड़ा विधानसभा की जनता को साथ लेकर चलूंगी. यहां तक कि मैं विजय होने के बाद सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रखूंगी, जिस तरह मेरे पति त्रिवेदी आप के बीच रहे, उसी तरह मैं खड़ी रहूंगी. त्रिवेदी को याद करते हुए उनकी पत्नी गायत्री देवी भावुक हो गईं, जिस पर पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने सात्वना दिलाई.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Byelection: नामांकन के बाद भाजपा नेताओं की ललकार, कहा- खोखले वादों और सबसे अलोकप्रिय है गहलोत सरकार

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, सोनिया गांधी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में आज हमारे बीच गायत्री देवी को उम्मीदवार बनाकर भेजा है. स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद उपचुनाव होना है. सबसे चर्चा करते हुए आप सब लोगों पर भरोसा करते हुए गायत्री देवी को उम्मीदवार बनाया है. जहां सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, मोदी सरकार कई ऐसी नीतियां बनाकर हमारे ऊपर थोप रही है. मोदी सरकार को रोकने के लिए प्रदेश में होने वाले तीनों जगह के उपचुनाव में कांग्रेस को जिताना है. देश भर के पांच राज्यों में उपचुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. वहां बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले, वह सफल नहीं हो पाएगी.

यह भी पढ़ें:Exclusive: आलाकमान के दबाव में साथ दिख रहे हैं अशोक गहलोत और सचिन पायलट: गुलाबचंद कटारिया

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 8 दिसंबर 2018 से आपके आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. जब कैलाश त्रिवेदी भी विजयी हुए थे. उन्होंने इस क्षेत्र में खूब काम किया, यहां तक कि कोरोना काल में भी उन्होंने जनता के बीच में अच्छा काम किया. जब मैं पहली बार साल 2008 में विधायक चुनकर गया, उस समय साल 2008 से 2013 तक त्रिवेदी और मैं पास पास बैठते थे.

यह भी पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव: वसुंधरा राजे के धुर विरोधी घनश्याम तिवाड़ी सुजानगढ़ में भाजपा नेताओं के साथ मंच पर आए नजर

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं तमाम कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं. सब लोग कह रहे हैं कि यह सीट हम आसानी से जीतेंगे. लेकिन हर लड़ाई बहुत कठिन लड़ाई होती है, जो भी नेता और कार्यकर्ता इस चुनाव में अच्छे से काम करता है. उनको आगे आने वाले समय में सरकार और संगठन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Exclusive: यह राज बदलने का नहीं, राज में हिस्सेदारी का चुनाव है: रघु शर्मा

वहीं अंत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासन में प्रदेश में बड़ा डेवलपमेंट हो रहा है और सोनिया गांधी ने यहां महिला उम्मीदवार गायत्री देवी को बनाया है. उन्हें आप सभी को विजयी बनाना है. आज देश में बीजेपी के राजनेता सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैलाते हैं, बीजेपी के उन अफवाहों में कोई दम नहीं है. बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details